सेंट पीटर्सबर्ग में ट्रेन पर आत्मघाती हमला, क्या बोले ट्रंप...

मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (09:44 IST)
मास्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में दो मेट्रो स्टेशनों के बीच एक ट्रेन में हुए विस्फोट को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है जिसमें से 11 लोगों की मौत हो गई तथा करीब 50 लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे भयानक घटना करार देते हुए रूस को मदद की पेशकश की है। 
 
रूसी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि सेंट पीटर्सबर्ग में ट्रेन विस्फोट का संदिग्ध 20 साल के आसपास का था और उसका संबंध मध्य एशिया से था तथा उसने विस्फोटक सामाग्री को एक बैग में रखकर मेट्रो स्टेशन पर लाया था।
 
इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो स्टेशन पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे जहां विस्फोट में कई लोग मारे गए हैं। समाचार एजेंसी के एक फोटोग्राफर ने बताया कि पुतिन ने टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लाल पुष्पों का एक गुलदस्ता रखा। उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेंट पीटर्सबर्ग में हुए विस्फोट को एक भयानक घटना करार देते हुए इसकी निंदा की है और हिंसा के इस कृत्य की जांच में रूस के सामने मदद का प्रस्ताव रखा है।
 
ट्रंप ने कहा, 'भयानक। भयानक घटना। दुनिया में सभी जगह ऐसा हो रहा है। यह एक अत्यंत भयानक घटना है।' इस दौरान ट्रंप के साथ मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल अल सीसी भी थे।
 
गौरतलब है कि सेंट पीटर्सबर्ग में सोमवार को मेट्रो में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। ये धमाका दो भूमिगत स्टेशनों सेनाया प्लुचैड और इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच हुआ था। बाद में एक अन्य स्टेशन पर भी विस्फोटक उपकरण मिले थे जिसे निष्क्रिय कर दिया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें