अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स, बोइंग के कैप्सूल ने दिया धोखा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 25 जून 2024 (12:13 IST)
Sunita Williams : नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में गए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर वहां फंस गए। बोइंग के कैप्सूल में खराबी की वजह से तीसरी बार नासा को उनका लौटने का प्लान तीसरी बार टालना पड़ा। उन्हें धरती पर लौटने में अभी कुछ और वक्त लग सकता है।
 
इस बीच बोइंग ने एक बयान जारी कर कहा कि स्पेस कैप्सूल में थ्रस्टर फेलियर और लीक वॉल्व जैसी कुछ तकनीकी समस्याएं आ गई थीं और इसे ठीक करने के लिए ही विलियम्स और बुच की वापसी टालनी पड़ी है।
 
बताया जा रहा है कि स्टारलाइनर की फ्यूल कैपेसिटी 45 दिन की है। इस मिशन को शुरू हुए 18 दिन गुजर चुके हैं और अब सिर्फ 27 दिन बाकी हैं।
 
उल्लेखनीय है कि सुनीता और बुच 6 जून, 2024 को बोइंग कंपनी के स्टारलाइनर यान से आईएसएस के लिए रवाना हुए थे। यान 27 को स्पेस स्टेशन पहुंचा। दोनों को 13 जून को वापस लौटना था। लेकिन यान में खराबी की वजह से उनकी वापसी टल गई।
 
सुनिता विलियम्स के बारे में खास बातें
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख