ताजकिस्तान की राजधानी में हुई इस मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा, ‘जब आप खाने की एक ही मेज पर बैठे होते हैं, तब वहां शिष्टाचार निभाना होता है। हमने एक दूसरे का अभिवादन किया।’ दक्षेस की बैठक में शामिल होने से पहले अजीज ने भारतीय संवाददाताओं के एक समूह से कहा था कि भारत-पाकिस्तान वार्ताएं सिर्फ तभी हो सकती हैं, जब नई दिल्ली पहल करे।