सुषमा स्वराज ने भारत में अमेरिकी उद्योगपतियों को किया आमंत्रित

मंगलवार, 22 सितम्बर 2015 (18:21 IST)
वाशिंगटन। भारत में अपार संभावनाओं का हवाला देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिकी उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे भारत में सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों में निवेश करें जिससे दोनों देशों को फायदा हो।
 
अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) की 40वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में स्वराज ने कहा कि अमेरिकी उद्योग अपने कारोबारी फैसले करने के लिए सबसे अनुकूल स्थिति में हैं।
 
उन्होंने कहा कि ‘‘यदि मैं भारत के आर्थिक लक्ष्य और दोनों देशों के लिए आर्थिक अवसर के आकार को रेखांकित करूं तो निवेश से मदद मिलेगी।’’ उन्होंने अमेरिका के शीर्ष उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब 100 स्मार्ट सिटी बनाने, गंगा नदी को निर्मल और अविरल बनाने, इसके तट पर शहरों के विकास और 2022 तक 30 करोड़ युवाओं को कौशल प्रदान करने पर ध्यान दिया जाएगा।
 
स्वराज ने कहा कि, ‘‘भारत की मौजूदा सरकार की कूटनीति का प्रमुख एजेंडा है, कारोबार। पहले दिन से ही सरकार की प्राथमिकता रही है भारत में और भारत के साथ कारोबार सुगम बनाना।’’ उन्होंने कहा ‘‘शहरीकरण को प्रोत्साहित करने की हमारी योजना है और हम सभी के लिए सस्ती बिजली और सस्ता घर मुहैया कराने के लिए दृढ़ हैं। हमने डिजिटल इंडिया के इर्द-गिर्द उत्पाद आधारित एवं सेवा आधारित औद्योगिक एवं संचालन मंच विकसित करने का लक्ष्य रखा है।’’
 
श्रीमती स्वराज ने कहा कि भारत यह सुनिश्चित करना चाहता है कि जो रोजगार पैदा करते हैं ओर दोनों देशों के लिए मूल्यवर्धन करते हैं उनकी चिंता का समाधान हो। सरकार के फैसलों से पिछले एक साल में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें