सीरिया में हमले के विफल प्रयास में मारे गए 20 जिहादी

सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (12:25 IST)
बेरूत। एक माह के भीतर पूर्वी सीरिया में एक हवाई ठिकाने पर नियंत्रण स्थापित करने के दूसरे विफल प्रयास के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 20 सदस्य मारे गए।

मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स’ ने रविवार को कहा कि आईएस ने शनिवार देर रात इस एयरबेस पर हमले की कोशिश की। 
 
हमले में कुल 20 जिहादी मारे गए। इसके साथ ही सरकार के 2 सैनिक भी मारे गए। आईएस के इन सदस्यों में से 19 लोग सीरियाई थे जबकि एक मोरक्को से था। ये लोग लड़ाई और सेना की ओर से भारी गोलीबारी में मारे गए।
 
वेधशाला के निदेशक रमी अब्देल रहमान ने कहा कि भागते हुए जिहादी अपने साथ कई विमानभेदी मिसाइल ले गए। यह हमला दीर येज्जर सैन्य एयरबेस पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए आईएस की ओर से हाल ही में किया गया दूसरा प्रयास था। यह एयरबेस पूर्वी प्रांत में शासन के शेष बचे ठिकानों में से एक है।
 
दीर येज्जर इराक से लगने वाली सीमा पर स्थित है, जहां के एक बड़े क्षेत्र पर आईएस का नियंत्रण है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें