ज्वाइंट इन्वेस्टिगेटिव मैकेनिजम की इस रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई प्रशासन ने इदलिब प्रांत के दो गांवों पर रासायनिक हथियार गिराए थे। ये हथियार क्रमश: 21 मार्च 2014 को तालमेनेज में और 16 मार्च 2015 को सारमिन पर गिराए गए थे।
पैनल ने यह भी पाया कि इस्लामिक स्टेट ने 21 अगस्त 2015 को उत्तरी अलेप्पो प्रांत के मारेआ शहर में सल्फर मस्टर्ड का उपयोग किया था। पैनल के अनुसार, यह गुट एकमात्र ऐसा गुट है जो इस तरह का हमला करने में सक्षम है। (भाषा)