सीरिया में 4 विस्फोट, 11 मरे, 45 घायल

सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (19:46 IST)
बेरूत। सीरिया के सरकार नियंत्रित क्षेत्रों के तारतौस, होम्स तथा दमिश्क के बाहर की सड़क पर सोमवार को 4 विस्फोट हुए जिनमें 11 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए।
 
मीडिया तथा सीरियन ऑब्जर्वेटरी के अनुसार दो विस्फोट बंदरगाह नगर तारतौस के अर्जोना पुल पर हुए, जो बंदरगाह नगर का प्रवेश द्वार है।
 
सीरियाई टेलीविजन के अनुसार पहला विस्फोट कार बम विस्फोट था। दूसरा आत्मघाती बम विस्फोट था। कार बम विस्फोट होम्स शहर में हुआ। सवौर कस्बे के पास भी एक विस्फोट हुआ। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें