सीरियाई रक्षा तंत्र ने इसराइल की ओर से दागी गई मिसाइल को मार गिराया

Webdunia
सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (10:36 IST)
बेरूत। सीरिया के विमानरोधी तंत्र ने इसराइल की मिसाइलों पर गोलियां चलाईं जिससे एक मिसाइल दमिश्क के बाहरी इलाके में जाकर गिरी।
 
आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने एक रिपोर्ट में बताया कि शत्रु मिसाइल कब्जे वाले क्षेत्रों से दागी गईं। सना का इशारा इसराइल की ओर था। इसमें कहा गया कि इनमें से एक मिसाइल दमिश्क के उपनगर अकराबा में जा कर गिरी।
ALSO READ: अमेरिका ने फिर किया मिसाइल परीक्षण, 4 माह में दूसरा परीक्षण
इसराइली सेना की एक प्रवक्ता ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इसराइल विदेशी मीडिया की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया नहीं देता। मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि सीरियाई शासन और ईरानी ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी गईं जिससे उपनगर दमिश्क में तीन धमाके सुनाई दिए। (सांकेतिक चित्र)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख