बेरूत। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने एक आदेश जारी कर रक्षा, उद्योग और सूचना विभाग के लिए नए मंत्रियों की नियुक्ति की है।
सीरियाई राष्ट्रपति ने जनरल अली अब्दुल्लाह अयूब को रक्षा मंत्री, मोहम्मद मजेन अली युसुफ को उद्योग मंत्री और इमाद अब्दुल्लाह सराह को सूचना मंत्री नियुक्त किया है। अयूब इससे पहले सेना में चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने फहाद जसीम अल-फ्रेजी का स्थान लिया है। नए सूचना मंत्री सराह इससे पहले सीरियाई रेडियो और टेलीविजन प्रमुख के पद पर रहे हैं।
सीरिया में वरिष्ठ मंत्रियों की बदली करना आम बात है। मंत्रालयों में यह बदलाव असद विरोधी विद्रोहियों और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध में मिली जीत के एक साल बाद किया गया है।
राष्ट्रपति बशर अल-असद की सैन्य ताकत काफी बढ़ गई है, लेकिन वह अभी भी अपने सहयोगी देश रूस और ईरान के ऊपर निर्भर है। सीरिया के कई प्रमुख क्षेत्र अभी भी बशर अल-असद के नियंत्रण से बाहर हैं। रूस सीरिया में जारी गृह युद्ध की स्थिति को समाप्त करने का कूटनीतिक मार्ग ढूंढ रहा है। (भाषा)