नूरेद्दीन अल जिंकी विद्रोही समूह के यासिर अल यूसुफ ने एएफपी से कहा, 'राजनीतिक स्तर पर यह एक बड़ा नुकसान है।' उन्होंने कहा, 'क्रांति के लिए यह पीछे हटने का समय है और एक मुश्किल मोड़ है।' अहरार अल शाम विद्रोही समूह के अहमद कोर्रा अली ने असद के निकटतम सहयोगियों का जिक्र करते हुए कहा, 'अलेप्पो अब रूस एवं ईरान के कब्जे में है।'