आतंकवाद के खतरे को पहचाने दुनिया: असद

शनिवार, 22 नवंबर 2014 (11:41 IST)
दमिश्क। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सीरिया में फैले आतंकवाद के खतरे को पहचानना चाहिए। 
 
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार असद ने कल कहा कि यह क्षेत्र एक महत्वपूर्ण मोड से गुजर रहा है। सीरियाई सेना आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ती रहेगी और राष्ट्रीय सुलह कराने को प्रयास करेगी।
 
असद ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सीरिया के संकट का समाधान करने के लिए अंतराष्ट्रीय प्रयास से राष्ट्रीय सुलह हो सकती है और देश में आतंकवादियों को धन और हथियार देने वाली गतिविधि पर रोक लगाई जा सकती है। 
 
असद ने सीरिया के खिलाफ लड़ाई में शामिल गलत सोच वाली पार्टियों की निंदा की जिन्होंने देश को कमजोर करने के लिए आतंकवादी समूहों को धन और हथियार उपलब्ध कराने में सहायता की। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें