नई दिल्ली। ताजमहल का दीदार करने की चाहत रखने वाले पर्यटक अब लंबी कतारों से बच सकते हैं क्योंकि सरकार ने इस ऐतिहासिक धरोहर की टिकट खिड़की 45 मिनट पहले खोलने का फैसला किया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार पर्यटकों से संबंधित ताजमहल का गेट सूर्योदय से 30 मिनट पहले खुलेगा और सूर्यास्त से 30 मिनट पहले बंद होगा।
शर्मा ने कहा कि टिकट खिड़की सूर्योदय से 45 मिनट पहले खुलेगी और सूर्यास्त से 30 मिनट पहले बंद होगी। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी, 2018 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार पर्यटकों से संबंधित ताजमहल का गेट सूर्योदय से 30 मिनट पहले खुलेगा और सूर्यास्त से 30 मिनट पहले बंद होगा।