तालिबान के हमले में 11 अफगान सैनिकों की मौत

सोमवार, 29 जून 2015 (14:37 IST)
हेरात। अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को तालिबान की ओर से घात लगाकर किए गए हमले में कम से कम 11 अफगान सैनिकों की मौत हो गई।
 
हेरात प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अहसनुल्ला हयात ने बताया, ‘‘तालिबान ने हेरात के कारूख जिले में सैनिकों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया जिसमें 11 सैनिकों की मौत हो गई। सैनिक ट्रकों में सवार थे।’’ पश्चिमी अफगानिस्तान में सेना के प्रवक्ता नजीबुल्लाह नजीबी ने हमले की पुष्टि की है और कहा कि हमले में चार सैनिक घायल भी हुए हैं।
 
इस हमले की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हाल के महीनों में तालिबान के हमलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है।
 
तालिबान ने इसी साल अप्रैल में सुरक्षा बलों के खिलाफ ‘अज्म’ नामक हमले का अभियान शुरू किया था। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की बात कही है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें