वाशिंगटन। ट्रम्प प्रशासन ने बुधवार को महत्वपूर्ण आतंक रोधी कदमों के लिए भारत की प्रशंसा की। अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी समूह भारत में अपने हमले जारी रखे हुए है। एक रिपोर्ट में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। अमेरिका ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद रोकने पर सख्ती से कदम नहीं उठाया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत लगातार हमले झेलता रहा, पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की ओर से और आदिवासी तथा माओवादियों की तरफ से भी। भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से होने वाले हमलों का जिम्मेदार ठहराया।