ब्रिटिश मीडिया ने खबर दी है कि खुफिया एजेंसियों के हमलावर सलमान आबेदी की गतिविधि पर नजर रखने में नाकाम रहने पर सवाल उठने के बीच गृहमंत्री अंबर रड ने संदिग्ध आतंकवादियों पर शिंकजा कसने के लिए और आतंकरोधी कानूनों से इंकार नहीं किया। अस्थाई निष्कासन आदेश ब्रिटेन के अधिकारियों से बातचीत किए बगैर किसी के वापस आने को गैरकानूनी बनाते हैं।
अंबर ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि वे कितने बार प्रयोग किए गए हैं लेकिन उन्होंने बीबीसी को साक्षात्कार में पुष्टि की, हमने इसका प्रयोग शुरू किया है। गृहमंत्री ने स्वीकार किया कि अधिकारियों को नहीं पता कि कितने ब्रितानी सीरिया में इस्लामिक स्टेट या अन्य चरमपंथियों के साथ लड़कर वापस लौटे हैं।