सातवें डिविजन के कमांडर स्टाफ मेजर जनरल नोमान अब्देल अल-जोबाई ने बताया कि सेना की टुकड़ी और विशेष आतंकवाद निरोधी सेवा बल के जवानों ने अल-कैम के केन्द्र में हमला शुरू कर दिया है। इराक के ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड का कहना है कि अर्धसैनिक इकाइयां भी इन हमलों में शामिल हैं। (भाषा)