प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इस घटना को आतंकवादी हमला बताया। उन्होंने कहा कि हमलावर श्रीलंकाई नागरिक था, जो इस्लामिक स्टेट समूह के प्रभाव में था। उन्होंने बताया कि वह देश की सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था और उसकी चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि कानून के मुताबिक इस व्यक्ति को जेल में रखने की अनुमति नहीं थी। सुपर मार्केट के भीतर एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो में 10 गोलियां चलने की आवाज सुनी गई।(भाषा)