शुक्रवार के हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब एक दिन पहले ही सैन्य प्रवक्ता ने कहा था कि पाकिस्तान ने अपनी धरती पर आतंकवादियों की संगठित मौजूदगी को नष्ट कर दिया है। सेना ने देश के अशांत कबीलाई इलाकों से आतंकवादियों का सफाया करने के लिए जून 2014 में ऑपरेशन ‘जर्ब-ए-अज्ब’ चलाया था। (भाषा)