फ्लोरिडा, अमेरिका। सड़क पर दौड़ने वाली दुनिया की सबसे तेज कारों में से एक टेस्ला कंपनी की स्पोर्ट्स कार अब मंगल ग्रह पर जाने वाली है। इस कार को नासा के स्पेस रॉकेट Saturn V Apollo 11 के लॉन्च पैड से ही अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
मस्क ने कहा, 'आम तौर पर टेस्टिंग के लिए भेजे जाने वाले रॉकेट में स्टील के ब्लॉक रखकर भेजे जाते हैं। लेकिन मुझे ये बोरिंग लगा, इसलिए मैंने कुछ विचित्र करने का सोचा। इस रॉकेट के साथ टेक ऑफ करने वाली कार असली टेस्ला रोड्स्टर कार है।'
कार निर्माता, टेस्ला कंपनी, के सीईओ भी इलॉन मस्क ही हैं। Tesla Roadster सिर्फ 1.9 सैकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और महज 4.2 सैकेंड में ये 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर पहुंच जाती है। इसकी अधिकतम स्पीड करीब 400 किलोमीटर प्रतिघंटा है।