नरेश राम दशम घोषित किए जाने के दो दिन बाद उन्होंने आज रात कहा, ‘मैं पूरे थाई जनता के हित के लिए... दिवंगत नरेश की इच्छाओं को स्वीकार करने पर सहमत हूं।’इस कार्यक्रम को सभी थाई टेलीविजनों पर प्रसारित किया गया।
वाजीरलोंकोर्ण के सिंहासन पर आरूढ़ होने के साथ ही अनिश्चितता का काल खत्म हो गया है, जिस दौरान प्रिव्ही काउंसिल अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री जनरल प्रेम टिंसूलानोंडा (96) संरक्षक के रूप में काम कर रहे थे। (भाषा)