गजब है यह शख्स! कई इंटरव्यू दिए मगर नहीं मिली नौकरी, इस तरीके से लगा ऑफरों का ढेर

Webdunia
शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (17:09 IST)
लंदन। लंदन में मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले एक शख्‍स ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के दौरान रेलवे स्टेशन के जरिए नौकरी तलाशने का ऐसा तरीका खोजा कि उसे तुरंत नौकरी मिल गई और सोशल मीडिया पर उसकी खूब चर्चा भी हो रही है।

खबरों के अनुसार, मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैदर मलिक को कोरोना काल के दौरान लगातार इंटरव्यू देने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो उन्‍हें एक तरीका सूझा।

इस बीच उन्‍होंने रेलवे स्टेशन पर अपने रेज्यूमे का पॉप-अप स्टैंड लगा दिया और एक साइन बोर्ड में अपनी सीवी की डिटेल शेयर की, साथ ही अपने लिंक्डइन और सीवी का क्यूआर कोड भी शेयर किया। उनके ऐसा करने के कुछ घंटों में ही उन्‍हें नौकरी के ऑफर भी आ आने लगे।

हैदर के मुताबिक, मुझे एक विभाग के डायरेक्टर का मैसेज आया, इसमें लिखा था- 10:30 बजे इंटरव्यू के लिए आना है और में बाद में मुझे नौकरी भी मिल गई। हैदर का कहना है कि यह आइडिया मुझे मेरे पिता ने दिया था। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख