वॉशिंगटन। अमेरिका के रक्षामंत्री जिम मैटिस ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के संबंध में पाकिस्तान के व्यवहार में बदलाव आया है। मैटिस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना कुछ समय से अभियान चला रही है, जो आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के प्रयासों में मदद दे रहा है।
मैटिस ने कहा कि मैं असल में उन लोगों से बात करना चाहता हूं, जो अभी सीमा के मुद्दों और खुफिया जानकारी को देखते हैं, मैं उनकी राय जानना चाहूंगा। फिर वापस जाकर वॉशिंगटन डीसी में अपनी खुफिया एजेंसियों से बात करूंगा और फिर इसका आकलन करूंगा।
एक सवाल के जवाब में मैटिस ने कहा कि अमेरिका ने हालात ऐसे बना दिए हैं जिनमें तालिबान को यह अहसास होगा वह हिंसा के बल पर नहीं जीत सकता है। मैटिस ने कहा कि अमेरिका, तालिबान को अफगानिस्तान सरकार के साथ बातचीत की मेज पर लाना चाहता है, लेकिन वह उस पर सैन्य दबाव भी बढ़ाएगा। (भाषा)