व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि लैरी कुडलॉ को आर्थिक नीतियों में राष्ट्रपति के सहायक और राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक पद की पेशकश की गई थी जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। सारा ने कहा कि हम हस्तांतरण पर काम करेंगे और वे आपैचारिक रूप से अपना पदभार कब संभाल रहे हैं? इसकी सूचना देते रहेंगे।
वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद टेड डब्ल्यू लियू इस पद पर कुडलॉ की नियुक्ति से ज्यादा खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि अब अमेरिका की आर्थिक नीतियां ऐसा व्यक्ति बनाएगा, जो युद्ध को अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर बताता है। (भाषा)