कॉर्बिन ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि इसकी प्रबल संभावना है कि इस वर्ष के आखिर या 2018 की शुरुआत में फिर से चुनाव हो सकते हैं और यह अच्छी स्थिति होगी, क्योंकि हम वर्षभर अनिश्चितताभरे माहौल में नहीं रह सकते। हमारे पास कार्यक्रम है, हमारे पास समर्थन है और हम जल्द चुनाव होने की स्थिति में भी चुनाव अभियान के लिए तैयार हैं, दूसरी तरफ ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के साथ सरकार बनाने को लेकर एक समझौते की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ब्रिटिश संसद की 650 सीटों के लिए चुनाव हुए थे जिसमें स्पष्ट बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटों की जरूरत थी। चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी को 318 जबकि विपक्षी लेबर पार्टी को 261 सीटें मिली थीं और दोनों ही दल पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 326 सीटों के जादुई आंकड़ों को हासिल नहीं कर सके थे। (वार्ता)