थेरेसा मे रह सकती हैं प्रधानमंत्री पद पर, 6 माह की मिली मोहलत

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (09:39 IST)
लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने पद से इस्तीफा देने की मांगों पर सांसदों को कहा कि यूरोपीय संघ ने ब्रेक्जिट प्रक्रिया के लिए छह महीने की मोहलत दी है और इस समयसीमा के भीतर ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग कर लिया जाएगा। उन्होंने ब्रेक्जिट का पहला चरण पूरा होने पर पद छोड़ने का वादा किया है।

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं ने बृहस्पतिवार को ब्रेक्जिट की तारीख को बढ़ाकर 31 अक्टूबर करने पर सहमति जताई थी। यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के शीर्ष नेताओं ने थेरेसा मे के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया।

थेरेसा मे ने संसद में सांसदों को बताया, पूरा देश इस बात से निराश है कि यूरोपीय संघ छोड़ने की यह प्रक्रिया अभी भी पूरी नहीं हुई है। मे ने ब्रेक्जिट का पहला चरण पूरा होने पर पद छोड़ने का वादा किया है, जिसका अर्थ है कि वह वर्ष के अंत तक प्रधानमंत्री बनी रह सकती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी