पेड़ से टकराने के बाद पलटी कार, सड़क हादसे में टाइगर वुड्स घायल
बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (08:24 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए एक सड़क हादसे में स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स की कार पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में वुड्स घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त वुड्स खुद गाड़ी चला रहे थे। उनकी गाड़ी की रफ्तार काफी अधिक थी। इस दौरान उनकी कार पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। दुर्घटना में उन्हें कई जगह चोटें लगी है।
लॉस एंजिल्स काउंटी फायर विभाग के प्रमुख डेरिल ऑस्बी ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वुड्स की हालत स्थिर है। वह होश में है मुझे पता चला है उनके पैर में गंभीर चोटें आई है। ऑस्बी ने स्पष्ट किया कि वुड्स को लगी चोट घातक नहीं।