इससे पहले गुरुवार को, प्रशान्त क्षेत्र में सैन्य संचालन की देखरेख करने वाले अमेरिकी नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि उत्तरी कोरिया के साथ संकट अब तक की अपनी सबसे खराब स्थिति में पहुंच चुका है, हालांकि उन्होंने दशकों पहले के क्यूबा मिसाइल संकट से इस स्थिति की तुलना करने से इंकार कर दिया।
सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष गवाही के दौरान अमेरिकी प्रशान्त कमान के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस जूनियर ने कहा, 'यही वास्तविकता है।' हैरिस ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का अपना इरादा अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइल तैयार करना है।