टॉयलेट के इस्तेमाल पर भारतीय लोगों का उड़ा मजाक

सोमवार, 6 जुलाई 2015 (17:46 IST)
स्विटजरलैंड की एक रेलवे कंपनी ने एशिया औऱ मिडिल ईस्ट के पर्यटकों द्वारा टॉयलेट की सीट को गंदा करने से परेशान होकर एक चित्र जारी किया है। इस चित्र में यह दिखाया गया है कि यहां आने वाले लोगों को टॉयलेट की सीट पर पैर नीचे करके बैठना है। इस फोटो को मशहूर पर्यटन स्थल स्विस ऐलप्स के माउंट रिगि पर लगाया गया है।
माउंट रिगि रेलवे के मार्केटिंग डायेरक्टर रोजर जोस ने कहा कि आमतौर पर जो मेहमान आते हैं वो टॉयलेट सीट पर टॉयलेट करने के लिए बैठते तो हैं लेकिन उनको यह नहीं पता होता है कि टॉयेलट पेपर को कहां फेंकना है। रिजनल टुरिस्ट ऑफिस के मार्कल फुरर ने कहा कि गल्फ या एशियाई देशों से आने वाले लोगों को यहां के रहन-सहन के बारे में नहीं पता होता है। ऐसा होता है कि लोग कई बार टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बजाय शॉवर के नीचे की जगह का ही इस्तेमाल कर लेते हैं।
 
उन्होने आगे कहा कि स्विटजरलैंड को उसकी सफाई के लिए जाना जाता है और बाकी देशों से आने वालों लोगों को पश्चिम देशों के टॉयलेट सिस्टम से अवगत कराने का हम पूरा प्रयास कर रहें हैं।(Photo courtesy : Social media)

वेबदुनिया पर पढ़ें