इंडोनेशियाई विमान दुर्घटनास्थल से शव बरामद

बुधवार, 19 अगस्त 2015 (21:06 IST)
जयापुरा (इंडोनेशिया)। पूर्वी इंडोनेशियाई में हुए विमान हादसे में मारे गए 54 लोगों में से कुछ लोगों के शव आज बरामद कर लिए गए। खराब मौसम के चलते हवाई मार्ग से उन्हें निकालने की कोशिशों में दिक्कत आ रही थी।
रविवार को खराब मौसम के बीच एक संक्षिप्त उड़ान के दौरान त्रिगणा एयरलाइन की दुर्घटना में मारे गए लोगों में 17 के शवों के अवशेष बरामद हुए हैं। इन्हें पापुआ प्रांत के जंगल और पर्वतों के रास्ते कई घंटे के सफर के बाद एटीआर 42..300 विमान के गंतव्य स्थल ओक्सीबिल ले जाया गया। इस कार्य में बचावकर्मियों की मदद स्थानीय लोगों ने की।
 
परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता जेए बराता ने बताया कि चार शव पहले ही पापुआ की राजधानी जयापुरा भेजे जा चुके हैं जबकि 13 अभी तक स्थानीय अस्पताल में रखे हुए हैं। रात घिर आने के चलते शवों की बरामदगी का कार्य रोक दिया गया और यह कल फिर बहाल होगा। 
 
अधिकारियों ने शवों को निकालने के लिए शुरू में हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करने की उम्मीद की लेकिन खराब मौसम के चलते इलाके में उड़ान भरना मुश्किल था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें