इसराइल के यरुशलम में सैनिकों पर ट्रक चढ़ाया, चार की मौत

सोमवार, 9 जनवरी 2017 (08:22 IST)
इसराइल की राजधानी यरुशल में रविवार को एक शख़्स ने  सैनिकों पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे तीन महिला सैनिकों और एक पुरुष सैनिक की मौत हो गई और 15 घायल हो गए हैं। बाद में पुलिस ने इस शख़्स को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई है।
पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला क़रार दिया है। इस शख़्स ने सैनिकों पर तब ट्रक चढ़ाया जब वो अपनी बस से उतर रहे थे। यूनाइटेड हत्जलाह आपात सेवा के एरि जैफे ने कहा कि पश्चिमी येरुशलम में घटी घटना में वह ड्राइवर भी मारा गया।
 
रमल्ला में फिलीस्तीनी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि वह पूर्वी यरुशलम से एक फिलीस्तीनी था। इसराइल पुलिस के प्रवक्‍ता मिकी रोसेनफील्‍ड ने बताया कि मरने वाले सैनिक बस से उतर कर लाइन से खड़े हो रहे थे। ड्राइवर शहर के कल्‍चरल ट्यूर के लिए जा रहा था। अचानक से उसने ट्रक को सैनिकों पर चढ़ा दिया। वर्तमान में इसे दुर्घटना नहीं माना गया है।
 
गौरतलब है कि इसराइल में बीते दिनों ऐसे कई हमले हुए हैं जब नागरिकों या सैनिकों पर चाकू से वार किया था। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अक्टूबर, 2015 से अब तक हिंसा में 247 फिलीस्तीनी, 40 इसराइली, दो अमेरिकी और एक जार्डन का नागरिक मारा गया। ज्‍यादातर मरने वाले फिलीस्‍तीनी चाकू, बंदूक या कुचलने के लिए कार लेकर जा रहे थे। बाकी प्रदर्शन या झड़पों के दौरान गोलीबारी में मारे गए। कुछ इसराइली वायुसेना के ह‍वाई हमलों में भी मारे गए। इसराइल और फिलीस्‍तीन के बीच कई दशकों से विवाद चल रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें