ओबामा ने फ्रांस हमले की निंदा की : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के नाइस शहर में हुए ट्रक हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी लोगों की ओर से, मैं नाइस में हुए घातक हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं जो आतंकवादी हमले की तरह प्रतीत होता है। उन्होंने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।