ट्रंप ने ट्वीट किया, 'अगर रूस पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में किसी तरह की दखल दे रहा था तो तत्कालीन राष्ट्रपति ने उसे क्यों नहीं रोका? रूस का राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप क्यों बर्दाश्त किया गया, यह समझ से परे है।' उन्होंने कहा कि चुनाव में रूस का हस्तक्षेप का आरोप हार से बचने का अच्छा बहाना है।