ट्रंप ने जताई मुंबई में एनबीए देखने की इच्छा, मोदी ने तुरंत भरी हामी

Webdunia
सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (11:27 IST)
ह्यूस्टन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई में होने वाली एनबीए बास्केट बॉल प्रतियोगिता को देखने के लिए भारत आने की रविवार को इच्छा व्यक्त की। साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा कि क्या उन्हें निमंत्रण है?

ट्रंप ने यहां एनआरजी स्टेडियम में करीब 50 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष अपनी यह मंशा जाहिर की। उन्होंने कहा, आने वाले सप्ताह मुंबई में एनबीए बास्केट बॉल प्रतियोगिता होने वाली है।
ALSO READ: HOWDY MODI : ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में PM मोदी के भाषण की 10 खास बातें
यह भारत में ऐसा पहला एनबीए बास्केट बॉल गेम होगा। उन्होंने मोदी से पूछा, क्या मैं इसमें निमंत्रित हूं। ट्रंप ने कहा, मैं आ सकता हूं। सतर्क रहें (ध्यान दें), मैं आ सकता हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके बाद अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया। इससे पहले इस कार्यक्रम में मोदी ने ट्रंप की जमकर प्रशंसा की और उन्हें व्हाइट हाउस में 'भारत का मित्र' करार दिया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख