अब सीनेट में चलेगा ट्रंप के खिलाफ महाभियोग

गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (07:27 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ संसद के निचले सदन में चल रही महाभियोग की कार्यवाही को ऊपरी सदन सीनेट भेजने के पक्ष में सांसदों ने बुधवार को वोट किया।
 
सत्ता के दुरुपयोग और संसद के काम में अवरोध पैदा करने के आरोप में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग अब सीनेट में चलेगा। सीनेट में महाभियोग की कार्यवाही 21 जनवरी से शुरू हो सकती है। इसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस करेंगे।
 
ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही सीनेट में चलाए जाने के पक्ष में 228 सांसदों ने जबकि विपक्ष में 193 सांसदों ने वोट दिया। 
 
ट्रंप पर आरोप हैं कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के लिए यूक्रेन की सरकार पर दबाव बनाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी