अमेरिका टीपीपी समझौते से हटा, ओबामा की विदेश नीति को झटका

मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (08:59 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका को ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप (टीपीपी) व्यापार समझौते से औपचारिक रूप से हटा लिया। उन्होंने 12 देशों के व्यापार समझौते की वार्ता प्रक्रिया से वापसी के आदेश पर दस्तखत किए। यह पहल उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा की बड़ी अंतरराष्ट्रीय व्यापार परियोजनाओं में से एक थी।
 
ट्रंप ने टीपीपी से अमेरिका के हटने के आदेश पर दस्तखत करने के बाद कहा, 'हम लंबे समय से इस बारे में बात कर रहे थे। यह अमेरिकी श्रमिकों के लिए बहुत अच्छा वक्त है।' ट्रंप ने अपने प्रचार अभियान में इस बारे में वादा किया था। उन्होंने दलील दी थी कि यह अमेरिकी कर्मियों और निर्माण क्षेत्र के लिए नुकसानदेह सौदा है। शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैकेन ने ट्रंप के फैसले को गलती  करार दिया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें