ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन, ट्रंप ने दी यह चेतावनी..
रविवार, 31 दिसंबर 2017 (10:01 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन पर चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान के लोग बदलाव चाहते हैं और 'दमनकारी' शासन को लोग हमेशा बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।
ट्रंप ने संयुक्तराष्ट्र महासभा में सितंबर में दिए गए अपने भाषण की दो क्लिप ट्वीटर पर साझा किए हैं। इसमें वह पश्चिमी एशिया के शीर्ष प्रतिद्वंद्वी ईरानी शासन पर हमले कर रहे हैं।
ट्रंप ने अपने भाषण से उद्धृत करते हुए कहा, 'दमनकारी शासन को हमेशा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और एक दिन ऐसा आएगा जब ईरानी आवाम के पास विकल्प होगा।'
ट्रंप ने कहा कि दुनिया देख रही है। ईरान में हो रहे प्रदर्शन पर ट्रंप दूसरी बार टिप्पणी कर रहे हैं। ईरान में लगातार तीसरे दिन हो रहे प्रदर्शन के दौरान तेहरान विश्वविद्यालय पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। (भाषा)