मैकमास्टर बने ट्रंप के शीर्ष सुरक्षा सलाहकार

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (08:49 IST)
वाशिंगटन। लेफ्टिनेंट जनरल हर्बर्ट रेमंड मैकमास्टर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किए गए हैं।
 
ट्रंप ने कहा कि सेना में वह हर किसी के बीच सम्मानित हैं और हम उनका बहुत सम्मान करते हैं। उनमें जबरदस्त प्रतिभा और जबरदस्त अनुभव है। मैकमास्टर सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल माइकल फ्लिन का स्थान लेंगे। फ्लिन को गत 13 फरवरी को ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटा दिया गया था। उन पर उप-राष्ट्रपति माइक पेंस को गुमराह करने के आरोप लगे थे।
 
मैकमास्टर एक उच्च सैन्य कार्यकुशल और रणनीतिक विचारक है, लेकिन उनके चयन से कुछ पर्यवेक्षकों ने आश्चर्य व्यक्त किया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें