ट्रंप टॉवर की 50वीं मंजिल पर लगी आग

रविवार, 8 अप्रैल 2018 (10:06 IST)
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टॉवर की 50वीं मंजिल पर आग लग गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। अमेरिकी दमकल विभाग ने यह जानकारी दी।
 
 
न्यूयॉर्क के मिडटाउन मैनहट्टन में स्थित बहुमंजिली इमारत में शाम करीब 6 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 10 बजे) धुआं उठने लगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बहुमंजिली इमारत के मालिक हैं जिसमें 'द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन' का मुख्यालय और एक पेंटहाउस है। घटना को देखते हुए इमारत के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया।
 
न्यूयॉर्क सिटी के दमकल विभाग ने ट्वीट कर इमारत की एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में इमारत से धुआं उठता नजर आ रहा है। हालांकि दमकल विभाग के कर्मियों के वहां पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
 
ट्रंप ने खुद ट्वीट कर बताया कि आग को बुझा दिया गया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'ट्रंप टॉवर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। दमकलकर्मियों (महिलाओं) ने शानदार काम किया। शुक्रिया!' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी