पाकिस्तानी सेना के अनुसार, टीटीपी की ओर से बिना किसी उकसावे के भारी हथियारों से उनकी सीमा चौकियों पर हमला किया गया। हालांकि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने जवाबी हमला किया है और 15 आतंकी मार गिराए हैं। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि टीटीपी आतंकियों की इस घुसपैठ को अफगानिस्तान की तालिबानी सेना का भी समर्थन हासिल था।