विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद जाउश उगलू ने अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी से मंगलवार को फोन पर यह बात कही। उन्होंने कैरी से कहा कि सिर्फ तुर्की ही नहीं बल्कि रूस का भी मानना है कि उसके राजूदत की हत्या के पीछे फतहुल्लाह गुलेन हाथ था।