तुर्की, कुर्द सेना ने आईएस पर हमले तेज किए

सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (11:05 IST)
दुबई। कुर्द सेना ने उत्तरी इराक में मोसुल के पास बाशिका शहर को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से छुड़ाने के लिए उनके ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं।
         
कुर्द कमांडरों के कहना है कि उन्होंने आईएस के इलाके में बढ़त हासिल की है और एक राजमार्ग पर कब्जा कर लिया है जिसका असर इलाके में आईएस की अन्य गतिविधियों पर पड़ेगा। तुर्की भी रविवार को आईएस के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो गया। इससे पहले इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने अमेरिका से कहा था कि वह नहीं चाहते हैं कि तुर्की इसमें शामिल हो। 
        
बाशिका शहर में कुर्द लड़ाकों ने आईएस के कई आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना ने आठ गांवों की घेराबंदी कर ली है और मोसुल में सैन्य मदद पहुंचाने की आईएस की क्षमता को खत्म कर दिया है। इराक में अमेरिकी सेना के मुख्य कमांडर लेफ्टिनमेंट जनरल स्टीफन टाउनसेंड ने संवाददाताओं से कहा कि रविवार को बाशिका में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें