सभी बुराइयों का स्रोत टि्वटर : सउदी मौलवी

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014 (22:56 IST)
रियाद। अत्यधिक रुढ़िवादी सउदी अरब के शीर्ष मुफ्ती ने कहा है कि देश के पुरुषों और महिलाओं में लोकप्रिय 'माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर' कुछ और नहीं, बल्कि झूठ और बुराई का स्रोत है।
 
शेख अब्दुल अजीज अल शेख ने अपने फतवा टीवी पर बीती रात प्रसारित कार्यक्रम में कहा, यदि इसका सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो यह वाकई में फायदेमंद हो सकता है, लेकिन दुर्भाग्य से मामूली चीजों के लिए इसका दोहन किया जा रहा है। मुफ्ती ने कहा कि टि्वटर सभी बुराइयों और विनाश का स्रोत है।
 
उन्होंने कहा, लोग यह सोचकर इसके पीछे भाग रहे हैं कि यह विश्वसनीय सूचना का स्रोत है लेकिन यह झूठ और फरेब का स्रोत है। सउदी अरब ने सुन्नी इस्लाम के सख्त प्रावधान को अपनाया हुआ है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें