परिवहन मंत्रालय ने खबर दी है कि पनामा का तेल टैंकर 136,000 टन तेल लेकर जा रहा था। शनिवार रात करीब आठ बजे हांगकांग के एक मालवाहक जहाज से तेल टैंकर के टकरा जाने के कारण इसमें आग लग गई। यह हादसा यांग्त्जी नदी के मुहाने से करीब 160 समुद्री मील की दूरी पर पूरब में समुद्र में हुई। लापता लोग तेल टैंकर चालक दल के सदस्य हैं।