यात्री ने फैलाई ऐसी गंदगी कि बीच रास्ते उतारना पड़ा विमान

अमेरिका में हवाई यात्रा के दौरान हुआ एक अनोखा मामला सामने आया है। यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान को यात्री के द्वारा जबरदस्त गंदगी फैलाए जाने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
 
दरअसल, इस विमान ने शिकागो से हांगकांग के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन एक यात्री ने विमान के शौचालयों को हर तरफ धब्बेदार मल फैलाकर इतना गंदा कर दिया कि विमान को अलास्का में ही उतारना पड़ा। 
 
एक अमेरिकी टेलीविजन के अनुसार गुरुवार की रात यूनाइटेड की फ्लाइट 895 का रास्ता बदलकर इसे आलस्का में उतारा गया। टेड स्टीवेंस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस विमान की लैंडिंग 'यात्री के द्वारा हर तरफ धब्बेदार मल फैलाने' की वजह से की गई है। 
 
यूनाइटेड एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए बताया कि उन्हें एक यात्री की वजह से विमान की लैंडिंग करवानी पड़ी। खबरों के अनुसार इस यात्री ने विमान के कई शौचालयों धब्बेदार मल से गंदा कर दिया और एक टॉयलेट में अपनी शर्ट ठूंसने का प्रयास भी किया। 
 
एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति के खिलाफ किसी तरह की रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई जा रही है, परन्तु मानसिक स्थिति जांचने के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है। 
 
वैसे तो फ्लाइट रद्द किए जाने या आपातकालीन लैंडिंग के कई मामले सामने आते ही रहते हैं, लेकिन इस मामले से अनोखा शायद ही कोई मामला होगा। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी