ताईपे। द्वीप के दक्षिणी सिरे पर साल का सबसे शक्तिशाली तूफान 'मेरांटी' आने के कारण ताईवान के कुछ हिस्सों में बुधवार को जनजीवन ठहर गया। तूफान के कारण 1,80,000 से अधिक घरों की बिजली चली गई।
हालांकि शक्तिशाली तूफान 'मेरांटी' के कारण भूस्खलन नहीं हुआ लेकिन इसके साथ आई हवा की रफ्तार काफी तेज थी और पूर्वी और दक्षिणी ताईवान में मूसलधार बारिश हुई। अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 2.15 पर 'मेरांटी' दक्षिण में स्थित हेनगचुन शहर से 30 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था और हवा की रफ्तार 263 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।