टाइफून के कारण जापान एयरलाइंस की 1929 उड़ानें रद्द, तेज हवा के साथ बारिश

शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 (12:46 IST)
टोकियो। जापान में टाइफून हगिबीस तूफान के मद्देनजर जापान हवाई कंपनी ने 1929 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द की। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को बताया कि जापान एयरलाइंस कॉर्पोरेशन (जेएएल), ऑल निप्पोन एयरवेज (एएनए) और पीच एविएशन ने 262 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं जबकि जेएएल और एएनए ने 1667 घरेलू उड़ानें रद्द की हैं।
ALSO READ: तूफान में फंसा Air India का विमान, सुरक्षित लैंडिंग कर 172 यात्रियों को बचाया
उल्लेखनीय है कि हगिबीस तूफान शनिवार को ग्रेटर टोकियो सहित प्रशांत तट से टकरा सकता है। जापान की राजधानी टोकियो में फिलहाल तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीबा और कनागवा और टोकियो में करीब 45,000 लोगों को टाइफून तूफान के कारण बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। मचीदा में 10,000 लोग बिजली कटौती से परेशान हैं जबकि कनागवा में खराब मौसम के चलते 23,000 लोग प्रभावित हुए हैं। (सांकेतिक चित्र)

वेबदुनिया पर पढ़ें