पिछले आम चुनाव की तुलना में इस साल रिकॉर्ड महिलाओं ने चुनावों में जीत दर्ज की हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 197 था जो इस साल बढ़कर 207 हो गया है। चुनावों में लगभग 32 प्रतिशत महिलाएं चुनी गई हैं लेकिन सभी पार्टियों में इसका प्रतिशत अलग-अलग है। लेबर पार्टी में जहां 45 प्रतिशत महिलाएं जीती हैं वहीं कंजर्वेटिव पार्टी में 21 प्रतिशत महिलाएं विजयी हुई हैं।
छोटी पार्टियों की अगर बात की जाए तो 'द ग्रीन' की एकमात्र महिला प्रतिनिधि चुनी गई हैं। प्लेड कैमरु पार्टी के चार प्रतिनिधियों में एक महिला चुनी गई है और सीन फिन पार्टी के सात प्रतिनिधियों में से दो महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। डीयूपी ब्लाक के दस प्रतिनिधियों में केवल एक महिला ने ही जीत दर्ज की है। ऐसा पहली बार हुआ है कि लेबर पार्टी की ओर से किसी सिख महिला ने जीत दर्ज की है। प्रीत गिल ने एजबस्टन सीट से यह चुनाव जीता है।