आधिकारिक रूप से संदिग्धों का नाम उजागर नहीं किया गया है लेकिन 21 वर्षीय आरोपी की पहचान स्थानीय रूप से एक सीरियाई शरणार्थी याहया फारुख के तौर पर हुई है। हालिया गिरफ्तारी भी ब्रिटेन के आतंकवाद अधिनियम की धारा 41 के तहत की गई है और ये गिरफ्तारी मेट की आतंकवादरोधी कमान ने ग्वेंट पुलिस एवं वेल्श एक्स्ट्रीमीज्म तथा काउंटर टेररिज्म यूनिट के सहयोग से की गई है।
इस्लामिक स्टेट समूह ने यह दावा किया था कि इस हमले के पीछे उसका हाथ है लेकिन मेट पुलिस के सहायक आयुक्त मार्क राउले ने कहा कि किसी हमले की जिम्मेदारी ले लेना आईएस के लिए आम बात हो गई है, चाहे वे हमलावर के संपर्क में हों या नहीं हों। (भाषा)