ब्रिटेन ट्यूब बम विस्फोट मामले में तीसरी गिरफ्तारी

बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (10:42 IST)
लंदन। ब्रिटेन की पुलिस ने लंदन भूमिगत ट्रेन बम विस्फोट मामले में 1 और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 15 सितंबर को हुए इस विस्फोट में 30 लोग घायल हो गए थे।
 
शुक्रवार को हुए हमले की जांच कर रही स्कॉटलैंड यार्ड की आतंकवादरोधी कमान ने दक्षिण वेल्स के न्यूपोर्ट से 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि इस संबंध में न्यूपोर्ट में एक ठिकाने पर तलाशी ली जा रही है।
 
शनिवार को 18 वर्षीय युवक को डोवर पोर्ट से हिरासत में लिया गया था और 21 वर्षीय व्यक्ति को पश्चिम वेल्स में हाउंस्लो से गिरफ्तार किया गया था। दोनों संदिग्धों को ब्रिटेन के आतंकवाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था और दक्षिण लंदन के पुलिस थाने में उनसे पूछताछ चल रही है।
 
आधिकारिक रूप से संदिग्धों का नाम उजागर नहीं किया गया है लेकिन 21 वर्षीय आरोपी की पहचान स्थानीय रूप से एक सीरियाई शरणार्थी याहया फारुख के तौर पर हुई है। हालिया गिरफ्तारी भी ब्रिटेन के आतंकवाद अधिनियम की धारा 41 के तहत की गई है और ये गिरफ्तारी मेट की आतंकवादरोधी कमान ने ग्वेंट पुलिस एवं वेल्श एक्स्ट्रीमीज्म तथा काउंटर टेररिज्म यूनिट के सहयोग से की गई है।
 
मेट्रोपोलिटन पुलिस कमांडर डीन हेडन ने कहा कि इसमें बहुत तेजी से जांच चल रही है। शुक्रवार हुए हमले के बाद से इसमें कई अहम गतिविधियां हुई हैं। अब हमारी हिरासत में 3 लोग हैं और 4 पतों पर तलाशी जारी है।
 
इस्लामिक स्टेट समूह ने यह दावा किया था कि इस हमले के पीछे उसका हाथ है लेकिन मेट पुलिस के सहायक आयुक्त मार्क राउले ने कहा कि किसी हमले की जिम्मेदारी ले लेना आईएस के लिए आम बात हो गई है, चाहे वे हमलावर के संपर्क में हों या नहीं हों। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें