बड़ी संख्या में रूस और यूक्रेन के प्रवासी आ पहुंचे : संयुक्त अरब अमीरात को लंबे समय से शांति वार्ता के लिए संभावित स्थल के रूप में देखा जाता रहा है, क्योंकि युद्ध शुरू होने के बाद से ही यहां बड़ी संख्या में रूस और यूक्रेन के प्रवासी आ पहुंचे हैं और अमीरात को पूर्व में मध्यस्थता का अनुभव भी है।
जेलेंस्की के कार्यालय ने ऑनलाइन संदेश में कहा कि हमारी शीर्ष प्राथमिकता हमारे अधिक से अधिक लोगों को कैद से मुक्त कराकर स्वदेश वापस लाना है। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि हम निवेश और आर्थिक साझेदारी के साथ-साथ बड़े पैमाने पर मानवीय कार्यक्रम पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी समाचार एजेंसी 'डब्ल्यूएएम' ने जेलेंस्की के आगमन की तत्काल खबर नहीं दी।(भाषा)