मौसूल में अब भी एक लाख बच्चे खतरे में: संरा

मंगलवार, 6 जून 2017 (08:22 IST)
बगदाद। संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले उत्तरी इराक के मौसूल शहर में अब भी एक लाख से अधिक बच्चे अत्यधिक खतरनाक परिस्थितियों में फंसे हुए हैं।
 
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) ने एक बयान में कहा कि आईएस इन फंसे हुए बच्चों को लड़ाई के समय मानव ढाल बनाकर इनका इस्तेमाल करता हैं। कुछ बच्चों को तो लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
 
यूनीसेफ ने कहा कि पश्चिमी मौसूल से हमें चिंताजनक रिपोर्ट प्राप्त हो रही है। यहां पर नागरिकों के साथ साथ बच्चों को मारा जाता है और अपने फायदा के लिए आईएस उसका इस्तेमाल कर रहा है।  
 
गौरतलब है कि सात लाख लोग, मौसूल का लगभग एक-तिहाई हिस्सा पहले ही यहां से भाग चुके हैं। इनमें से कई तो अपने मित्रों, परिजनों या फिर शिविरों में हिस्सा लिए हुए हैं। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें